जायंट्स सदस्य ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा

31जीडब्ल्यूपीएच12- विजय कुमार केसरी की तसवीरगढ़वा. जायंट्स स्पेशल कमिटी के सदस्य विजय कुमार केसरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को 11 सूत्री मांग पत्र भेजा है. इसमें वृद्धापेंशन में नये लोगों का चयन करने एवं समय पर इसका भुगतान करने, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन का भुगतान करने, ओल्ड एज होम का निर्माण करने, पलायित दुर्घटनाग्रस्त मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

31जीडब्ल्यूपीएच12- विजय कुमार केसरी की तसवीरगढ़वा. जायंट्स स्पेशल कमिटी के सदस्य विजय कुमार केसरी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को 11 सूत्री मांग पत्र भेजा है. इसमें वृद्धापेंशन में नये लोगों का चयन करने एवं समय पर इसका भुगतान करने, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन का भुगतान करने, ओल्ड एज होम का निर्माण करने, पलायित दुर्घटनाग्रस्त मजदूरों के लिए मुआवजा व सरकारी सुविधाओं की व्यवस्था करने, अनाथ छात्र-छात्राओं का एक लाख रुपये का बीमा करने, बीपीएलधारियों एवं एपीएलधारियों को कन्यादान योजना का लाभ देने, नि:शक्तों को आरक्षण के अनुसार नौकरी देने, प्रेस के लिए पत्रकार भवन का निर्माण कराना आदि शामिल हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से उम्मीद जतायी है कि वे प्रदेश के असहाय व गरीब लोगों के हित में काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version