नीलगायों ने फसलों को रौंदा

प्रतिनिधि, डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड में इन दिनों नीलगायों के आतंक से किसान काफी परेशान है. नीलगायों ने प्रखंड के सोनेहारा, बैलिया एवं करके गांव में तबाही मचा रखी है. इससे सैकड़़ों एकड़ खेत में लगे अरहर, चना, गेंहू, मटर आदि की फसल बर्बाद हो गयी है. इससे किसानों की कमर टूट गयी है. किसानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

प्रतिनिधि, डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड में इन दिनों नीलगायों के आतंक से किसान काफी परेशान है. नीलगायों ने प्रखंड के सोनेहारा, बैलिया एवं करके गांव में तबाही मचा रखी है. इससे सैकड़़ों एकड़ खेत में लगे अरहर, चना, गेंहू, मटर आदि की फसल बर्बाद हो गयी है. इससे किसानों की कमर टूट गयी है. किसानों ने वन विभाग से मांग किया है कि नीलगायों के आतंक से उन्हें मुक्ति दिलायें. क्योंकि बारिश नहीं होने के कारण धान की फसल नहीं हुई थी तब रबी के फसल में उन्हें आस थी. उसे भी नीलगाय नष्ट कर रहे हैं. नीलगायों का झुंड समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ से सटे बालचौरा के जंगल से आ रहे हैं. करीब 20-30 की संख्या में नीलगायों का झुंड 10 दिनों से खेतों में आकर फसल को बरबाद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version