नदी में डूबने से एक की मौत
प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी चंद्रिका भुइयां(50 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात रक्सी नदी में डूबने से हो गयी. मौत की सूचना के बाद रमकंडा पुलिस ने नदी में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेज दिया. समाचार के अनुसार चंद्रिका भुइयां मंगलवार को […]
प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी चंद्रिका भुइयां(50 वर्ष) की मौत मंगलवार की रात रक्सी नदी में डूबने से हो गयी. मौत की सूचना के बाद रमकंडा पुलिस ने नदी में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेज दिया. समाचार के अनुसार चंद्रिका भुइयां मंगलवार को बाजार करने रमकंडा गया हुआ था. बताया गया कि वहां उसने जमकर शराब पी. इसके बाद वह पैदल घर वापस आने लगा. इस बीच देर शाम वह जैसे ही रक्सी नदी पार करने लगा और वह पानी में गिर गया. नशा में होने के कारण वह पानी से बाहर नहीं आ सका और उसकी मौत हो गयी. सुबह होने पर इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई२.