रंका में बिना फिल्टर किये जलापूर्ति
रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल स्थित पेयजलापूर्ति योजना से बिना फिल्टर किये पानी की आपूर्ति हो रही है. पेयजलापूर्ति केंद्र नदी के ठीक बीचोंबीच खुले आसमान के नीचे बनाया गया है. 40 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक गोपीनाथ सिंह द्वारा यह योजना शुरू की गयी थी. फिलहाल इसमें पानी को फिल्टर करने की व्यवस्था नहीं है. […]
रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल स्थित पेयजलापूर्ति योजना से बिना फिल्टर किये पानी की आपूर्ति हो रही है. पेयजलापूर्ति केंद्र नदी के ठीक बीचोंबीच खुले आसमान के नीचे बनाया गया है. 40 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक गोपीनाथ सिंह द्वारा यह योजना शुरू की गयी थी. फिलहाल इसमें पानी को फिल्टर करने की व्यवस्था नहीं है.
कुआं भी ढंका हुआ नहीं है. पाइप सड़ चुकी है. इसके कारण पानी दूषित हो गया है. रंका वासी यही पानी पीने को विवश हैं. रंका वासियों ने 2012 में शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए 12 घंटे का चक्का जाम भी किया था. उस वक्त विभाग ने एक महीने में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का आश्वासन दिया था.
मगर इस पर आज तक अमल नहीं किया गया. यहां पेयजलापूर्ति हेतु जलमीनार भी बना है, मगर यह पूरी तरह हाथी का दांत साबित हो रहा है.