चार कर्मी का वेतन बंद
रंका(गढ़वा). रंका एसडीओ अमित प्रकाश ने बुधवार को रंका प्रखंड सह अचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित जनपंचायत सेवक नीरज सिंह, सहायक योगंेद्र कुमार, प्रतिमा, जितेंद्र चौबे अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने इनका वेतन रोकते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
रंका(गढ़वा). रंका एसडीओ अमित प्रकाश ने बुधवार को रंका प्रखंड सह अचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित जनपंचायत सेवक नीरज सिंह, सहायक योगंेद्र कुमार, प्रतिमा, जितेंद्र चौबे अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने इनका वेतन रोकते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया है.