बोर्ड परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता में सुधार की पहल
डीइओ की प्रधानाध्यापक व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कलगढ़वा. शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए जिलास्तर पर परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता के लिए उपचारात्मक शिक्षा के तहत प्री-बोर्ड परीक्षा 2015 की तैयारी के लिए विशेष कक्षा का आयोजन करते हुए परिणाम में अग्रतर वृद्धि करने का निर्णय राज्यस्तर पर लिया गया […]
डीइओ की प्रधानाध्यापक व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कलगढ़वा. शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए जिलास्तर पर परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता के लिए उपचारात्मक शिक्षा के तहत प्री-बोर्ड परीक्षा 2015 की तैयारी के लिए विशेष कक्षा का आयोजन करते हुए परिणाम में अग्रतर वृद्धि करने का निर्णय राज्यस्तर पर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राम यतन राम ने बताया कि इसको लेकर तीन जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से गढ़वा जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयांे के प्रधानाध्यापकों की बैठक गोविंद उच्च विद्यालय में रखी गयी है. उन्होंने बताया कि यह पहल मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के आदेश पर की गयी है. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व उनके कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ तीन जनवरी को ही गोविंद उवि में अपराह्न 2.30 बजे से बैठक होगी. इसमें सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी व सकुंल साधनसेवी की पदस्थापना विवरणी उनकी योग्यता के साथ लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित नहीं होनेवाले प्रधानाध्यापकों, बीइइओ, बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.