3….हर प्रखंड में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा

गढ़वा. उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनीष रंजन ने मनरेगा तथा राजीव गांधी खेल अभियान योजना के बीच अभिसरण स्थापित करते हुए प्रत्येक प्रखंड में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने की पहल की है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा जिले में खेलकूद के विकास की व्यापक संभावनाओं को ध्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:03 PM

गढ़वा. उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनीष रंजन ने मनरेगा तथा राजीव गांधी खेल अभियान योजना के बीच अभिसरण स्थापित करते हुए प्रत्येक प्रखंड में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने की पहल की है. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा जिले में खेलकूद के विकास की व्यापक संभावनाओं को ध्यान में रख कर प्रखंडस्तर पर खेल के मैदान का विकास किया जायेगा. उन्हांेने बताया कि एक प्रखंड में एक ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा. इसका आकार राजीव गांधी खेल अभियान के प्रावधान के अनुसार होगा. इस कार्य में मनरेगा तथा राजीव गांधी खेल अभियान के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों से भी अभिशरण का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए छह से सात एकड़ के भू-भाग में खेल मैदान का विकास इस तरह किया जायेगा कि विभिन्न आउटडोर खेल के लिए सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

Next Article

Exit mobile version