10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण

बीडीओ ने प्रखंड की योजनाओं की समीक्षा कीरमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें रमकंडा प्रखंड स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में केसीसी से संबंधित प्रतिवेदनों को दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अधूरे पड़े विद्यालय को अविलंब […]

बीडीओ ने प्रखंड की योजनाओं की समीक्षा कीरमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें रमकंडा प्रखंड स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में केसीसी से संबंधित प्रतिवेदनों को दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अधूरे पड़े विद्यालय को अविलंब पूरा करने का निर्देश बीइइओ इसहाक अंसारी को दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ श्री जायसवाल ने प्रखंड में खाद-बीज का वितरण, दवा का वितरण, हरित क्रांति योजना के तहत वितरित किये गये पंप सेंट से संबंधित प्रतिवेदन बीटीएम त्रिभुवन सिंह से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा सीडीपीओ प्रभा देवी से पोषाहार वितरण व मुख्यमंत्री लाडली योजना से संंबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उन्हें उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह को योजना का निरीक्षण कर अद्यतन जानकारी यथाशीघ्र देने को कहा गया. बीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विद्याभूषण राम, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी व कनीय अभियंता से कारण बताओ नोटिस की मांग की है. इस अवसर पर पर बीपीओ कमलेश राम, एएसआइ विनय कुमार सिंह, एएनएम सनार्थी टोप्पनो, नुमान अंसारी, सूर्यदेव सिंह, सुरेश चौधरी, बद्री महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें