सीएम से मिल कर क्षेत्र की समस्या बतायी
1जीडब्लूपीएच8-सीएम से मिलते सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता व अन्यगढ़वा. भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ रांची पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की ओर उन्हें शुभकामना दी. मुलाकात के क्रम में श्री गुप्ता ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उसके निराकरण की मांग की है. श्री […]
1जीडब्लूपीएच8-सीएम से मिलते सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता व अन्यगढ़वा. भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ रांची पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की ओर उन्हें शुभकामना दी. मुलाकात के क्रम में श्री गुप्ता ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उसके निराकरण की मांग की है. श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं का घोर अभाव है. रोजगार के लिए प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग दूसरे राज्यों में पलायन करते रहे हैं. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से किसान आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं का घोर अभाव है. क्षेत्र के अब तक के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को छलने का काम किया है.उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की मांग की है. इस मौके पर श्री गुप्ता के साथ रिपूसुदन साहू,अनिल कुशवाहा, रामकेवल गुप्ता, अभय राज,जितेंद्र पासवान, मोहन पासवान आदि उपस्थित थे.