80 लाभुकों को कंबल मिला
1जीडब्ल्यूपीएच1- कंबल का वितरण करते मुखिया कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के राणाडीह पंचायत के मुखिया श्यामबिहारी दुबे ने अपने पंचायत के सभी वार्डों में लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया श्री दुबे ने कहा कि उन्होंने सभी पंचायतों को मिला कर 80 कंबल का वितरण किया है. इसमें सरफुद्दीन अंसारी,चंद्रमनिया कुंवर, […]
1जीडब्ल्यूपीएच1- कंबल का वितरण करते मुखिया कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के राणाडीह पंचायत के मुखिया श्यामबिहारी दुबे ने अपने पंचायत के सभी वार्डों में लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया श्री दुबे ने कहा कि उन्होंने सभी पंचायतों को मिला कर 80 कंबल का वितरण किया है. इसमें सरफुद्दीन अंसारी,चंद्रमनिया कुंवर, हनीफ अंसारी, मानती कुंवर, बसंत राम, राजा राम आदि शामिल है. मुखिया ने कहा कि यह कंबल सरकारी स्तर पर पंचायतों में भेजा गया है.