बीडीओ ने जानकारी मांगी
जानकारी नहीं देने पर वेतन बंद करने की चेतावनी दीमेराल(गढ़वा). मेराल बीडीओ श्रवण राम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रखंड के कनीय अभियंता व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने मानव संसाधन ऑनलाइन डाटा को लेकर सभी कर्मियों से 72 बिंदुओं पर जानकारी मांगी. जानकारी उपलब्ध नहीं करानेवाले कर्मियों से उन्होंने […]
जानकारी नहीं देने पर वेतन बंद करने की चेतावनी दीमेराल(गढ़वा). मेराल बीडीओ श्रवण राम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रखंड के कनीय अभियंता व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने मानव संसाधन ऑनलाइन डाटा को लेकर सभी कर्मियों से 72 बिंदुओं पर जानकारी मांगी. जानकारी उपलब्ध नहीं करानेवाले कर्मियों से उन्होंने यथाशीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि यदि इन बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो वैसे कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए तब तक वेतन भुगतान नहीं करेंगे, जब तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. बैठक में बीडीओ ने कनीय अभियंता को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ का स्थल की जांच कर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार सहित पंचायत सेवक उपस्थित थे.