लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों का चयन
गढ़वा. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें गढ़वा से 121, मेराल से 82, नगरऊंटारी से 68, भवनाथपुर से 41, धुरकी से 33, मझिआंव से 104, कांडी से 24, रंका से 29 व भंडरिया से 16 लाभुकों को लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ मिलेगा. […]
गढ़वा. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें गढ़वा से 121, मेराल से 82, नगरऊंटारी से 68, भवनाथपुर से 41, धुरकी से 33, मझिआंव से 104, कांडी से 24, रंका से 29 व भंडरिया से 16 लाभुकों को लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ मिलेगा. वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत धुरकी से दो, नगरऊंटारी से चार, कांडी से 11, रंका से पांच, मझिआंव से सात व भंडरिया से दो लाभुकों का चयन किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग द्वारा लड़कियों के लिए संचालित सरस्वती योजना के तहत भी बालिकाओं को सहयोग राशि दी जायेगी.