जी…वाहन चेंकिग के दौरान मारपीट का आरोप
प्रतिनिधि,गढ़वा. विशुनपुरा थाना के संध्या गांव निवासी पारा शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा उनके साथ मारपीट व गाड़ी क्षतिग्रस्त के आरोप में गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वे एक जनवरी को मोटरसाइकिल (जेएच14ए-1579) से अपने गांव से गढ़वा आ […]
प्रतिनिधि,गढ़वा. विशुनपुरा थाना के संध्या गांव निवासी पारा शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा उनके साथ मारपीट व गाड़ी क्षतिग्रस्त के आरोप में गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वे एक जनवरी को मोटरसाइकिल (जेएच14ए-1579) से अपने गांव से गढ़वा आ रहे थे. इसी बीच कनहर भवन के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिं ग की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने जबरन 800 रुपये की मांग की, नहीं देने पर उनकी गाड़ी के हेडलाइट व इंडीकेटर लाइट को लाठी से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया और गाड़ी को गढ़वा थाना में लाया गया. इसके बाद संबंधित कागजात दिखाने के बाद गढ़वा थाना से उनकी गाड़ी को मुक्त कर दिया गया. उन्होंने दो हजार रुपये गाड़ी की क्षतिपूर्ति की मांग की है.