ट्रक दुर्घटना में दो घायल
गढ़वा. गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर नवादा मोड़ के पास एक ट्रक के पेड़ से टकरा जाने से दो लोग घायल हो गये. इनमें यूपी के चोपन निवासी चालक राजकुमार यादव व सोनभद्र जिला के दुद्धी निवासी संजय कुमारनाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
गढ़वा. गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग पर नवादा मोड़ के पास एक ट्रक के पेड़ से टकरा जाने से दो लोग घायल हो गये. इनमें यूपी के चोपन निवासी चालक राजकुमार यादव व सोनभद्र जिला के दुद्धी निवासी संजय कुमारनाम शामिल है. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.