चलंत लोक अदालत में 100 मामले आये
डंडा(गढ़वा). डंडा प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की ओर से 100 मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. आवेदन को अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में नहीं रहने तथा व्यवस्था नहीं करने को […]
डंडा(गढ़वा). डंडा प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की ओर से 100 मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. आवेदन को अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में नहीं रहने तथा व्यवस्था नहीं करने को लेकर बीडीओ बूढ़ायु साढ़ू को फटकार लगायी गयी. मौके पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों ने कहा कि जब उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में निर्धारित तिथि को चलंत लोक अदालत लगाया जाना था. फिर उनकी ओर से व्यवस्था क्यों नहीं हुई. बीडीओ की लापरवाही के कारण सभी ग्रामीणों तक लोक अदालत की सूचना नहीं पहुंच सकी थी. इस अवसर पर प्रमुख रहीना बीबी ने बीडीओ पर प्रखंड कार्यालय में नहीं आने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीडीओ सिर्फ दो-तीन दिन ही महीना भर में आते है. इस अवसर पर सचिव केके शुक्ला, डीएलएस चेयरमैन एसएस गिरि, जिला एवं सत्र न्यायाधीश(द्वितीय) रामबाबू गुप्ता, मुखिया नंदू चौधरी, अवनीश भारद्वाज, थाना प्रभारी जनार्दन राम आदि उपस्थित थे.