पेट्रोल की किल्लत
नगरऊंटारी (गढ़वा) : समाज सेवी रमेश चंद्रवंशी ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर विगत चार, पांच दिनों से डीजल, पेट्रोल नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पेट्रोल पंप के मालिकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. श्री चंद्रवंशी ने कहा है कि डीजल व पेट्रोल नहीं मिलने से बराती वाहनों सहित आम लोगों को […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : समाज सेवी रमेश चंद्रवंशी ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर विगत चार, पांच दिनों से डीजल, पेट्रोल नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पेट्रोल पंप के मालिकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
श्री चंद्रवंशी ने कहा है कि डीजल व पेट्रोल नहीं मिलने से बराती वाहनों सहित आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल व डीजल का दाम बढ़ने की सूचना से पूर्व तथा दाम घटने के बाद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलता. यह स्थिति हर समय बनी रहती है. इसका लाभ खुदरा दुकानदार उठाते हैं तथा उनके द्वारा पेट्रोल के दाम में अवैध वसूली की जाती है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.