6जीडब्ल्यूपीएच15- धोती-साड़ी बांटती वार्डपार्षदगढ़वा. शहर के टंडवा मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 19 में सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. वार्ड पार्षद रानी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जनवितरण प्रणाली दुकानदार अब्दुल जब्बार की दुकान पर बीपीएल के 45 लोगों व अंत्योदय के 40 लोगों को धोती-साड़ी व लुंगी वितरित किया गया. इस मौके पर श्रीमती सोनी ने कहा कि बुधवार को उनके वार्ड में कंबल का वितरण भी किया जायेगा. इस मौके पर गोपाल सोनी, अकबर अंसारी, राधेकृष्ण ठाकुर, सतीश कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मंजर अंसारी, मोहन सोनी, नूरे आलम, मो जमाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
लाभुकों को धोती-साड़ी मिली
6जीडब्ल्यूपीएच15- धोती-साड़ी बांटती वार्डपार्षदगढ़वा. शहर के टंडवा मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर 19 में सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया. वार्ड पार्षद रानी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जनवितरण प्रणाली दुकानदार अब्दुल जब्बार की दुकान पर बीपीएल के 45 लोगों व अंत्योदय के 40 लोगों को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है