डीजे द्वितीय की अदालत का बहिष्कार
गढ़वा. जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय रामबाबू गुप्ता के न्यायालय में कार्य करने से अपने को अलग रखा. विदित हो कि पांच जनवरी को जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा की आमसभा कर निर्णय लिया गया था कि जब तक रामबाबू गुप्ता का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक सभी […]
गढ़वा. जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय रामबाबू गुप्ता के न्यायालय में कार्य करने से अपने को अलग रखा. विदित हो कि पांच जनवरी को जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा की आमसभा कर निर्णय लिया गया था कि जब तक रामबाबू गुप्ता का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक सभी अधिवक्ता उनके न्यायालय में कार्य बहिष्कार करेंगे. मंगलवार को कार्य बहिष्कार के प्रथम दिन किसी भी अधिवक्ता ने श्री गुप्ता के न्यायालय में कार्य नहीं किया. विदित हो कि गढ़वा के सभी अधिवक्ता रामबाबू गुप्ता के व्यवहार से काफी क्षुब्ध हैं. पूर्व में श्री गुप्ता द्वारा एक अधिवक्ता को हथकड़ी लगवायी गयी थी. इसपर काफी विरोध के बाद श्री गुप्ता द्वारा क्षमा मांग लिये जाने के बाद अधिवक्ताओं ने कोई आंदोलन नहीं किया था. लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप नारायण सिंह के निधन पर शनिवार को आयोजित शोकसभा में रामबाबू गुप्ता नहीं गये और अपने कार्यालय में सामान्य दिनों की तरह कार्य किये. साथ ही उनके कार्यालय में बिना कोई अधिवक्ता की उपस्थिति में सजा की बिंदु पर निर्णय लिये. इसके बाद अधिवक्ता पुन: आक्रोशित हो गये. अधिवक्ताओं ने संघ की आमसभा कर उनके कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय ले रखा है.