डीसी को मांगपत्र सौंपा
गढ़वा. नागरिक समस्या समाधान समिति गढ़वा की ओर से उपायुक्त को डंडई प्रखंड की समस्याओं को लेकर छह सूत्री मांगपत्र दिया गया है. समिति के डंडई प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान द्वारा दिये गये प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दिये गये मांग पत्र में डंडई प्रखंड में सिंचाई की व्यवस्था करने, पंचायत को पूर्ण अधिकार […]
गढ़वा. नागरिक समस्या समाधान समिति गढ़वा की ओर से उपायुक्त को डंडई प्रखंड की समस्याओं को लेकर छह सूत्री मांगपत्र दिया गया है. समिति के डंडई प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान द्वारा दिये गये प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दिये गये मांग पत्र में डंडई प्रखंड में सिंचाई की व्यवस्था करने, पंचायत को पूर्ण अधिकार देने, वन विभाग के अधिनस्त जमीन पर यथाशीघ्र पौधारोपण करने या भूमिहीनों के बीच वितरित करने, डंडई प्रखंड में 5000 इंदिरा आवास का वितरण करने, सभी पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों द्वारा बैठक कर बीपीएल, एपीएल व वृद्धावस्था पेंशन का वितरण करने तथा सभी गावों में विद्युतीकरण करने की मांग शामिल है. आवेदन में कहा गया है कि इन मांगों को लेकर 17 जनवरी को डंडई प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दी गयी है.