330 परीक्षार्थी शामिल

नगरऊंटारी : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा आयोजित 13वें जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को शांति पूर्ण संपन्न हो गयी. अनुमंडल मुख्यालय में प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में विभिन्न विद्यालय में 330 परीक्षार्थी शामिल हुए. केंद्राधीक्षक सुशील कुमार केसरी ने बताया कि समन्वय समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 4:23 AM

नगरऊंटारी : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा आयोजित 13वें जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को शांति पूर्ण संपन्न हो गयी. अनुमंडल मुख्यालय में प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में विभिन्न विद्यालय में 330 परीक्षार्थी शामिल हुए.

केंद्राधीक्षक सुशील कुमार केसरी ने बताया कि समन्वय समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे जिले में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जाती है. ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा उनमें प्रतिभा की भावना जगती है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन ग्रुप में आयोजित है.

इस परीक्षा केंद्र पर ग्रुप के 150, ग्रुप बी में 120 तथा ग्रुप सी में 60 परीक्षार्थी शामिल है. परीक्षा में राजकीय मध्य विद्यालय नगरऊंटारी, डीएवी पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मिलेनियम पब्लिक स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय नगरऊंटारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रामाश्रम शिक्षा निकेतन, सरस्वती विद्या मंदिर एवं एमपीजे कटहरखुर्द विद्यालय के छात्र शामिल थे.

पर्यवेक्षक के रूप में अमित कश्यप, अशोक मेहता रामेश्वर चंद्रवंशी उपस्थित थे. परीक्षा केंद्र पर श्रवण कुमार, अनुज सिंह, शैलेंद्र शुक्ल, पवन तिवारी, मुमताज राही सहित विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version