पिंक ऑटो चालक के साथ मारपीट
गढ़वा. पिंक ऑटो चालक अरविंद कुमार पासवान ने नगरपालिका के संवेदक पप्पू खान पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. गढ़वा थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में चालक अरविंद ने कहा कि वह मझिआंव थाना के आमर गांव का रहनेवाला है. वह बुधवार को जब अपना पिंक ऑटो चला रहा था. इसी दौरान […]
गढ़वा. पिंक ऑटो चालक अरविंद कुमार पासवान ने नगरपालिका के संवेदक पप्पू खान पर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. गढ़वा थाना प्रभारी को दिये गये आवेदन में चालक अरविंद ने कहा कि वह मझिआंव थाना के आमर गांव का रहनेवाला है. वह बुधवार को जब अपना पिंक ऑटो चला रहा था. इसी दौरान करीब 12 बजे पप्पू खान ने उसके साथ मारपीट की. उसने कहा कि ठेकेदार ने धमकी दी कि यहां पिंक ऑटो नहीं चलेगा. जाओ नहीं तो फिर मारेंगे. चालक ने कहा कि इसके बाद वह भयभीत है. उसने कहा कि पिंक ऑटो को प्रशासन या तो सुरक्षा दे, अन्यथा उसे बंद करा दे.