27 हजार रुपये की चोरी
गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका बौलिया गांव निवासी अंबिका तिवारी के झोले को काट कर 27 हजार रुपये की चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंबिका तिवारी ने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार को जब वे पेंशन लेने बैंक आये थे, तो वहां से 30 हजार रुपये लेने के बाद […]
गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका बौलिया गांव निवासी अंबिका तिवारी के झोले को काट कर 27 हजार रुपये की चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंबिका तिवारी ने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार को जब वे पेंशन लेने बैंक आये थे, तो वहां से 30 हजार रुपये लेने के बाद 27 हजार रुपये झोले में रखे और तीन हजार रुपये जेब में रखे. पासबुक अपडेट कराने के दौरान किसी ने झोला काट कर उनका रुपये चोरी कर लिया.