झाविमो नेता से पांच लाख की रंगदारी मांगी
7जीडब्ल्यूपीएच10- एसपी से गुहार लगाते डॉ अनिल सावगढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव निवासी सह झाविमो नेता डॉ अनिल कुमार साव से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग अपराधियों ने की है. इस संबंध में श्री साव ने एसपी सुधीर कुमार झा को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया […]
7जीडब्ल्यूपीएच10- एसपी से गुहार लगाते डॉ अनिल सावगढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव निवासी सह झाविमो नेता डॉ अनिल कुमार साव से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग अपराधियों ने की है. इस संबंध में श्री साव ने एसपी सुधीर कुमार झा को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि अपराधियों ने मोबाइल(9857452137) से उनके मोबाइल(9939502314) पर मंगलवार को अपराह्न 3.20 बजे फोन कर रुपये की मांग की. बुधवार को पूर्वाह्न 10.10 बजे दुबारा अपराधियों ने फोन कर रुपये देने को कहा. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. मोबाइल पर फोन करनेवाले ले अपना नाम छोटन बताया. उसने यह भी कहा कि वह अबतक पैसा नहीं देनेवाले 10 लोगों की हत्या कर चुका है. पैसा नहीं देने पर 11वां तुम्हारी बारी है. डॉ साव ने एसपी से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.