गंदगी फैलायी, तो कार्रवाई होगी

होन्हे मोड़ से गोसाईं तक चला स्वच्छता अभियान नगरऊंटारी (गढ़वा) : देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए बुधवार को अनुमंडल प्रशासन सड़क पर उतरा. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने हाथों में झाड़ू उठाया तथा होन्हों मोड़ से गोसाईंबाग तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 1:35 AM
होन्हे मोड़ से गोसाईं तक चला स्वच्छता अभियान
नगरऊंटारी (गढ़वा) : देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए बुधवार को अनुमंडल प्रशासन सड़क पर उतरा. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने हाथों में झाड़ू उठाया तथा होन्हों मोड़ से गोसाईंबाग तक एनएच-75 की सफाई की.
प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि के साथ कूड़ा उठाने के लिए दो ट्रैक्टर व एक जेसीबी चल रहा था. सफाई में लगे लोग कचरा जमा कर रहे थे, जिसे सफाईकर्मी उठा कर ट्रैक्टर के ट्रॉली में डाल रहे थे. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चल रहे पुलिस के जवानों ने अतिक्रमण भी हटाया.
सफाई अभियान समाप्त होने के बाद उपस्थित बुद्धिजीवियों व स्थानीय नागरिकों से एसडीओ अरुण कुमार एक्का व एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ रखने की अपील की. एसडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि गंदगी व अतिक्रमण करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.
सफाई अभियान में बीडीओ मुरली यादव प्रमुख लता देवी, बीएओ कुंज बिहारी सिंह, बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, नाजिर विजय कुमार जायसवाल, मुखिया चंपा देवी, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार पप्पू, हृदय प्रसाद, शंभु सौदागर, विकास स्वदेशी, पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह, कामाख्या, नंदलाल पाठक, मनोज प्रसाद, नीरज कुमार, ओम प्रकाश, अनूप प्रसाद निराला, कनिष्क कुमार, विजय शंकर जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, प्रताप जायसवाल, गोपाल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version