कैंप सेंटर ज्ञान निकेतन में
गढ़वा. एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा के स्नातक भाग-2 के इतिहास(जेनरल) विषय की परीक्षा के लिए ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को परीक्षा का कैंप सेंटर बनाया गया है. इस आशय की जानकारी परीक्षा नियंत्रक मो सरफु द्दीन शेख ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक के निर्देश पर 10 जनवरी को इतिहास(जेनरल) विषय की परीक्षा ज्ञान निकेतन […]
गढ़वा. एसएसजेएस नामधारी कॉलेज गढ़वा के स्नातक भाग-2 के इतिहास(जेनरल) विषय की परीक्षा के लिए ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को परीक्षा का कैंप सेंटर बनाया गया है. इस आशय की जानकारी परीक्षा नियंत्रक मो सरफु द्दीन शेख ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक के निर्देश पर 10 जनवरी को इतिहास(जेनरल) विषय की परीक्षा ज्ञान निकेतन स्कूल व इतिहास(सब्सिडियरी) विषय की परीक्षा नामधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र में ली जायेगी.