हेडिंग़…जंगल नहीं काटने की हिदायत दीचार घंटे बाद छोड़ाप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव से सटे परसलेवा जंगल में गुरुवार को लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी के सशस्त्र दस्ता ने चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. ग्रामीण दुखी दुसाध, सरफुद्दीन अंसारी, जगदीश कहार, अहमद अंसारी आदि ने बताया कि वे लोग तथा कई महिलाएं लकड़ी लेकर लौट रही थी. इसी बीच 20-22 वर्दीधारी नक्सलियों का दस्ता उन्हें रोका और जंगल नहीं काटने की हिदायत दी. उन लोगों ने कहा कि जंगल काटने से नुकसान है. इसके बाद फिर उन लोगों को बैठाया रखा और चार घंटे बाद छोड़ा. बंधक नहीं बनाया : अजय सिंहभवनाथपुर पिुलस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि टीपीसी के दस्ता का जंगलों में भ्रमण की जानकारी मिली है. लेकिन ग्रामीणों को बंधक बनाये जाने की बात गलत है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों से निबटने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.
1....लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी ने बंधक बनाया
हेडिंग़…जंगल नहीं काटने की हिदायत दीचार घंटे बाद छोड़ाप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव से सटे परसलेवा जंगल में गुरुवार को लकड़ी काटने गये ग्रामीणों को टीपीसी के सशस्त्र दस्ता ने चार घंटे तक बंधक बना कर रखा. ग्रामीण दुखी दुसाध, सरफुद्दीन अंसारी, जगदीश कहार, अहमद अंसारी आदि ने बताया कि वे लोग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है