दो आंगनबाड़ी सेविकाओं से स्पष्टीकरण
रंका(गढ़वा). बीडीओ सह सीडीपीओ नरेश रजक ने गुरुवार को चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र रंका, शुकुलडीह, हाड़ीघाट व बेलवादामर का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने व आंगनबाड़ी केंद्र का बोर्ड नहीं लगाये जाने के कारण बीडीओ ने नाराजगी जतायी. रंका केंद्र […]
रंका(गढ़वा). बीडीओ सह सीडीपीओ नरेश रजक ने गुरुवार को चार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र रंका, शुकुलडीह, हाड़ीघाट व बेलवादामर का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने व आंगनबाड़ी केंद्र का बोर्ड नहीं लगाये जाने के कारण बीडीओ ने नाराजगी जतायी. रंका केंद्र पर निरीक्षण के दौरान सेविका सुभद्रा देवी और हाड़ीघाट केंद्र की सेविका रोशन आरा अनुपस्थित पायी गयी. बीडीओ ने कहा कि दोनों सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बेलवादामर आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी को देख कर सेविका पतिया कुंवर को अविलंब केंद्र को बदलने का निर्देश दिया. शुकुलडीह आंगनबाड़ी कंे द्र में बच्चों की कम उपस्थिति पर सेविका रंभा देवी को फटकार लगायी.