1….फ्लोराइडयुक्त चापानल को लाल रंग से रंगें : डीसी
पेयजल समस्या व फ्लोराइडयुक्त पानी को लेकर बैठक 8जीडब्ल्यूपीएच12- बैठक करते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने पेयजल समस्या व फ्लोराइड नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक के दौरान एसीए मद से फ्लोराइड प्रभावित गांवों में चापानल लगाने व उसमें फ्लोराइड मुक्त कीट लगाने के निर्देश […]
पेयजल समस्या व फ्लोराइडयुक्त पानी को लेकर बैठक 8जीडब्ल्यूपीएच12- बैठक करते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने पेयजल समस्या व फ्लोराइड नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक के दौरान एसीए मद से फ्लोराइड प्रभावित गांवों में चापानल लगाने व उसमें फ्लोराइड मुक्त कीट लगाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि बीआरजीएफ मद की राशि का उपयोग करते हुये सभी प्रखंड के उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चापानल व मोटर में फ्लोराइड नियंत्रण कीट लगाये. उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय जहां 600 से ज्यादा विद्यार्थी हैं, वहां दो चापानल लगाये जायें. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्यालयों में सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने गढ़वा प्रखंड के लापो व डुमरिया पंचायत में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछा कर पानी आपूर्ति करने के निर्देश दिये. साथ ही पंचायत स्तर पर ग्राम पेयजल व स्वच्छता समिति का गठन करने को कहा. उन्होंने चापानल मरम्मत की राशि मुखिया व जल सहिया को आवंटित करने की बात कही. बैठक में कहा गया कि फ्लोराइड से प्रभावित चापानल को लाल रंग से रंगा जाये, ताकि लोग समझ सके कि इसका पानी पीने योग्य नहीं है. बैठक में उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी तथा रांची से पहुंचे एसपीएमयू के अधिप्राप्ति विशेषज्ञ मर्यादा पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे.