बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश
बीडीओ-सीओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया रंका(गढ़वा). रंका बीडीओ नरेश रजक व सीओ शशिकांत सिनकर ने प्रखंड के सुदूरवर्ती बेलवादामर उत्क्रमित मध्य विद्यालय व हाड़ीघाट नव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बेलवादामर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बीडीओ व सीओ से शिकायत किया कि तीन दिन से उन्हें मध्याह्न भोजन नहीं मिल […]
बीडीओ-सीओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया रंका(गढ़वा). रंका बीडीओ नरेश रजक व सीओ शशिकांत सिनकर ने प्रखंड के सुदूरवर्ती बेलवादामर उत्क्रमित मध्य विद्यालय व हाड़ीघाट नव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान बेलवादामर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बीडीओ व सीओ से शिकायत किया कि तीन दिन से उन्हें मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. विद्यालय खुलने के बाद स्कूल में नियमित भोजन नहीं बनता है. छात्रवृत्ति भी नहीं मिलती है. वहीं छह जनवरी को बीआरसी में गुरु गोष्ठी के दौरान सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मध्याह्न भोजन बंद नहीं होने की बात कही थी. वहीं हाड़ीघाट नव प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 102 बच्चों में मात्र आठ बच्चे उपस्थित थे. इसपर पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए शिक्षिका को उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया.