नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव में नक्सलियों के एक दस्ते ने सोभनाथ यादव व विश्वनाथ यादव की बुरी तरह पिटाई की. नक्सलियों की पिटाई से इन ग्रामीणों का माथा फट गया है व हाथ टूट गया है. दोनों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. समाचार के अनुसार ये दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 5:02 PM

भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव में नक्सलियों के एक दस्ते ने सोभनाथ यादव व विश्वनाथ यादव की बुरी तरह पिटाई की. नक्सलियों की पिटाई से इन ग्रामीणों का माथा फट गया है व हाथ टूट गया है. दोनों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. समाचार के अनुसार ये दोनों ग्रामीण मवेशी चराने के लिए गये हुए थे. महुआदह के जंगल में नक्सलियों ने इनकी पिटाई कर दी. यह दस्ता माओवादियों का अथवा टीपीसी का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार व पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह संभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी कर रहे हैं. इधर सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात नक्सलियों का दस्ता अरसली, लरहरा गांव होते हुए मंगरदह गांव पहुंचा, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद फूलवार के जंगल होते झपिया जंगल की ओर चला गया.

Next Article

Exit mobile version