गढ़वा. मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के ग्रामीणों ने उप मुखिया विजय मेहता के नेतृत्व में उपायुक्त को आवेदन देकर उनके पंचायत को पिछड़ा के लिए आरक्षित करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि खरसोता पंचायत पिछड़ी जाति बहुल्य है. यहां की आबादी के 65 प्रतिशत पिछड़ी जाति के लोग हैं. पिछले पंचायत चुनाव में भी इस पंचायत को पिछड़े के लिए आरक्षित करने की मांग मझिआंव के तत्कालीन बीडीओ से की गयी थी. लेकिन उन्होंने उनकी बातों को नजरअंदाज किया और इस पंचायत को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया. जबकि उनके पंचायत में पिछड़ी जाति के 3212, अनुसूचित जाति के 1609 तथा अनुसूचित जनजाति के 123 लोग थे. इस समय पिछड़ी जाति की संख्या और बढ़ गयी है. इसको देखते हुए खरसोता पंचायत में बीडीसी, मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड तीन मंदिर टोला को पिछड़ा जाति पुलिस के लिए आरक्षित करने की जरूरत है. आवेदन पर दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
उपायुक्त को आवेदन सौंपा
गढ़वा. मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के ग्रामीणों ने उप मुखिया विजय मेहता के नेतृत्व में उपायुक्त को आवेदन देकर उनके पंचायत को पिछड़ा के लिए आरक्षित करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि खरसोता पंचायत पिछड़ी जाति बहुल्य है. यहां की आबादी के 65 प्रतिशत पिछड़ी जाति के लोग हैं. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है