12 शिक्षकों से स्पष्टीकरण
रमना(गढ़वा). रमना के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्रनाथ चौबे ने शुक्रवार को रमना व विशुनपुरा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. श्री चौबे द्वारा मवि रमना, प्रावि गिद्धि, मवि विशुनपुरा, मवि पतिहारी, मवि संध्या, प्रावि सिद्धि विद्यालय का निरीक्षण […]
रमना(गढ़वा). रमना के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सत्येंद्रनाथ चौबे ने शुक्रवार को रमना व विशुनपुरा प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक दर्जन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. श्री चौबे द्वारा मवि रमना, प्रावि गिद्धि, मवि विशुनपुरा, मवि पतिहारी, मवि संध्या, प्रावि सिद्धि विद्यालय का निरीक्षण किया गया. मवि पतिहारी में साफ-सफाई को लेकर नौ पारा शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. इसके अलावा मवि संध्या सहित अन्य विद्यालयों के तीन शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगायी है.