गढ़वा में 27 नये कोरोना मरीज मिले

गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की चल रही जांच में हर रोज थोक भाव में गढ़वा के लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. इसके कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की नींद उड़ चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 3:59 AM
an image
  • जिले में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, संख्या 238 पहुंची

  • डीसी, एसपी घूम- घूम कर कर रहे हैं कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

गढ़वा : गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की चल रही जांच में हर रोज थोक भाव में गढ़वा के लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. इसके कारण जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की नींद उड़ चुकी है.

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था किया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन सड़क पर उतरकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. विदित हो कि शुक्रवार की शाम में आयी रिपोर्ट में 27 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसमें गढ़वा के नौ, खरौंधी प्रखंड के पांच, रमना के सात, मेराल के दो व धुरकी व भवनाथपुर प्रखंड से एक-एक मरीज मिले हैं.

गढ़वा से मिले संक्रमितों में पुलिस लाइन से चार, एक एसपी ऑफिस से शामिल हैं. इसके बाद यहां लोगों में कोरोना से बचाव को लेकर हड़कंप मच गया है. इस तरह जिले में मात्र तीन दिन के अंदर 84 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसको मिलाकर यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 238 हो गयी है.

इसमें से 123 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी भी 115 एक्टिव केस हैं. गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक एवं एसपी खोत्रे श्रीकांत एस राव शुक्रवार से ही पूरे जिले में घुम-घुम कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वे स्थानीय अधिकारियों को जहां सरकारी निर्देशों का पालन सख्ती से कराने के लिए निर्देश दे रहे हैं, वहीं लोगों को भी इसके लिए जागरूक करते दिख रहे हैं.

Exit mobile version