लंबित मानदेय भुगतान की मांग

गढ़वा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक शहीद पीतांबर उद्यान में जिलाध्यक्ष दशरथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान पर चर्चा करते हुए नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से भुगतान कराने को लेकर मांगपत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 6:02 PM

गढ़वा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ की बैठक शहीद पीतांबर उद्यान में जिलाध्यक्ष दशरथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान पर चर्चा करते हुए नाराजगी व्यक्त की गयी. साथ ही उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक से भुगतान कराने को लेकर मांगपत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि मानदेय भुगतान नहीं होने से पारा शिक्षक मकर संक्रांति का त्योहार नहीं मना पायेंगे. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय हर बार मानदेय भुगतान लटका दिया जाता है. इस अवसर पर सांसद व विधायक से मिल कर समस्याओं के निराकरण की मांग करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर संगठन मंत्री अविनाश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अमित रंजन, सुनील विश्वकर्मा, मनोज ठाकुर, श्यामबिहारी चौधरी, अरुण तिवारी, नागेंद्र महतो, राजकिशोर लाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version