ओके…45 लाभुकों को कंबल मिला
11जीडब्ल्यूपीएच1- कंबल का वितरण करते अतिथि गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में रविवार को 45 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंकी केसरी, वार्ड पार्षद मीरा केसरी सहित बसंत प्रसाद केसरी, सुभाष केसरी आदि ने लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर वार्ड […]
11जीडब्ल्यूपीएच1- कंबल का वितरण करते अतिथि गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में रविवार को 45 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंकी केसरी, वार्ड पार्षद मीरा केसरी सहित बसंत प्रसाद केसरी, सुभाष केसरी आदि ने लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मीरा केसरी ने बताया कि 15 कंबल नि:शक्तों व 30 कंबल गरीब-असहायों के बीच बांटी गयी है.