छह माह से भुगतान के लिए चक्कर लगा रही है मालती

आठ साल पहले पति की हो चुकी है हत्या घर के अभाव में पेड़ के नीचे रहती है विधवा मालती11जीडब्ल्यूपीएच17- अपनी व्यथा सुनाती मालती कुंवरप्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). प्रखंड के कटहर कला निवासी मालती कुंवर इंदिरा आवास के पैसे के लिए छह महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन अभी तक उसे पैसा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

आठ साल पहले पति की हो चुकी है हत्या घर के अभाव में पेड़ के नीचे रहती है विधवा मालती11जीडब्ल्यूपीएच17- अपनी व्यथा सुनाती मालती कुंवरप्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). प्रखंड के कटहर कला निवासी मालती कुंवर इंदिरा आवास के पैसे के लिए छह महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन अभी तक उसे पैसा नहीं मिल सका है. प्रखंड कार्यालय पर भुगतान के लिये पहुंची विमला कुंवर ने जानकारी देेते हुए बताया कि आठ साल पहले उसके पति जमुना उरांव की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद से वह विधवा व असहाय हो गयी है. उसके तीन बच्चियांे का लालन-पालन उसी के जिम्मे आ गया है. जबकि उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है. उसके पास जमीन के नाम पर मात्र तीन कट्ठा है. लेकिन रहने के लिए झोपड़ी भी नहीं है. इस कड़ाके की ठंड में वह एक पेड़ के नीचे रात गुजारने को विवश है. उसने कहा कि चार महीना पूर्व उसके नाम पर एक इंदिरा आवास आवंटित हुआ है. इसका कार्यादेश भी मिल गया है. लेकिन राशि का भुगतान नहीं होने के कारण वह घर नहीं बना पा रही है. पैसा मांगने पर उन्हें प्रखंड से कहा जाता है कि एक सप्ताह के अंदर उसके खाते में राशि चली जायेगी. लेकिन अभी तक राशि उसके खाते में नहीं गयी है.

Next Article

Exit mobile version