13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को मांग पत्र सौंपा

गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक/शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें राज्य में हो रहे प्राथमिक शिक्षकों की बहाली में सभी जिले में एक ही दिन काउंसलिंग करने व प्रशिक्षण प्राप्त पारा शिक्षकों की स्थायीकरण […]

गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक/शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर दो सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें राज्य में हो रहे प्राथमिक शिक्षकों की बहाली में सभी जिले में एक ही दिन काउंसलिंग करने व प्रशिक्षण प्राप्त पारा शिक्षकों की स्थायीकरण करने की मांग की गयी है. मुख्यमंत्री से मिल कर लौटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल का विस्तार होने के साथ ही इस दिशा में कार्रवाई करने की बात कही गयी है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंत्री सीपी सिंह, नीलकं ठ सिंह मुंडा, लुइस मरांडी, शिक्षा सचिव आराधना पटनायक आदि से मिल कर पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने की मांग की गयी. शिक्षा सचिव ने पारा शिक्षकों का मानदेय 31 मार्च तक का केंद्र सरकार को प्राप्त हो चुका है. जनवरी महीने में ही सभी जिलों में मानदेय की राशि आवंटित कर दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल मंे प्रदेश अध्यक्ष के साथ महासचिव नरोत्तम सिंह मुंडा, गढ़वा जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी, राजेशपाल तिवारी, अतुल कुमार सिंह, राजेश नंदन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें