जेपीएस सेंट्रल स्कूल में पुरस्कार वितरण

11जीडब्ल्यूपीएच9- पुरस्कार का वितरण करते निदेशक गढ़वा. जेपीएस सेंट्रल स्कूल पटेल नगर दीपवां में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पश्चात विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें बालक वर्ग में जूनियर गु्रप से 100 मीटर दौड़ में अर्पित, निर्भय व सूरज, 200 मीटर की दौड़ में अमन, सत्यप्रकाश व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 7:02 PM

11जीडब्ल्यूपीएच9- पुरस्कार का वितरण करते निदेशक गढ़वा. जेपीएस सेंट्रल स्कूल पटेल नगर दीपवां में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पश्चात विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें बालक वर्ग में जूनियर गु्रप से 100 मीटर दौड़ में अर्पित, निर्भय व सूरज, 200 मीटर की दौड़ में अमन, सत्यप्रकाश व साहिल कुमार, मेढ़क दौड़ में रोहित, वशिष्ठ व सूरज शर्मा, कुर्सी रेस में सोनू, प्रवीण व अभय, मैथ रेस में प्रिंस, रोहित व आर्यन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं बालिका वर्ग में टॉफी रेस में रानी, सिमरन व यास्मीन परवीन, 100 मीटर रेस में सुमन, कु सुम व अर्चना, 200 मीटर दौड़ में रेशम, आरती व जानवी, मैथ रेस में श्वेता, अदिति व विभा, चम्मच रेस में अर्चना, कल्पना व गुंजा कुमारी को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत कुमार दुबे ने की. पुरस्कार का वितरण निदेशक चंद्रभूषण सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विकास पांडेय, प्राचार्या सीमा सिन्हा, विजय सिंह, नेहा मिश्रा, प्रिया चौबे, नादिया, पुष्पा, सुषमा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version