3…लेखा जांच को लेकर टीम गठित
गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने वित्तीय अनुशासन कायम रखने को लेकर सरकारी कार्यालयों में लेखा संधारण अद्यतन करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि इसके लिए आवश्यक है कि प्राप्त राशि व व्यय राशि, बैंक विवरणी आदि विहित तरीके से की जाये. उन्हांेने कहा कि लेखा संधारण के अभाव में पूरी जानकारी […]
गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने वित्तीय अनुशासन कायम रखने को लेकर सरकारी कार्यालयों में लेखा संधारण अद्यतन करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि इसके लिए आवश्यक है कि प्राप्त राशि व व्यय राशि, बैंक विवरणी आदि विहित तरीके से की जाये. उन्हांेने कहा कि लेखा संधारण के अभाव में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होती है. उन्होंने लेखा संधारण की समीक्षा व सुझाव को लेकर तीन दल का गठन किया है. पहली टीम में शामिल प्रधान सहायक कृष्णा राउत एवं लेखापाल रंजीत राम गढ़वा, रमना, मेराल, डंडई, डंडा व विशुनपुरा प्रखंड तथा दूसरे टीम के सदस्य के रूप में विनोद कुमार सिंह व रामशरण राम नगरऊंटारी, धुरकी, सगमा, भवनाथपुर, खरौंधी व केतार प्रखंड तथा तीसरी टीम में नाजिर सुनील कुमार, अमरेश कुमार पासवान मझिआंव, कांडी, बरडीहा, रंका, भंडरिया, चिनिया व रमकंडा प्रखंड का दौरा कर अभिलेख की समीक्षा करेंगे.