भवनाथपुर माइंस पर सीएम ने संज्ञान लिया

भाजपा किसान मोरचा के प्रदीप कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी दीभवनाथपुर(गढ़वा). विगत 12 सितंबर 2014 बंद भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संज्ञान लेते हुए आप्त सचिव को माइंस से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 11 जनवरी को भाजपा क े प्रदेश कार्यालय पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:02 PM

भाजपा किसान मोरचा के प्रदीप कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी दीभवनाथपुर(गढ़वा). विगत 12 सितंबर 2014 बंद भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संज्ञान लेते हुए आप्त सचिव को माइंस से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. 11 जनवरी को भाजपा क े प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री को भाजपा किसान मोरचा के पलामू विभाग प्रभारी प्रदीप कुमार चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए मजदूर हीत में खदान खुलवाने की मांग की. इसके पूर्व आठ जनवरी को श्री चौबे मुख्यमंत्री के आप्त सचिव के माध्यम से बंद माइंस से संबंधित पत्र व दस्तावेज सौंपी थी. मुख्यमंत्री ने श्री चौबे को आश्वस्त किया कि वे पूरे मामले को देख रहे हैं. माइंस खुलेगा. विदित हो कि लीज नवीनीकरण को लेकर 12 सितंबर 2014 से तुलसीदामर डोलोमाइट खदान बंद है, जबकि घाघरा स्थित चूना-पत्थर खदान पहले ही बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने के कारण दस हजार लोग प्रभावित हुए हैं. लगभग 2000 मजदूरों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गयी है. वे रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version