ग्रामीणों को मिली कानून की जानकारी

रंका में विधिक जागरूकता शिविर लगा12जीडब्ल्यूपीएच7- ग्रामीणों को संबोधित करते सबजज केके शुक्लारंका(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज के के शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:02 PM

रंका में विधिक जागरूकता शिविर लगा12जीडब्ल्यूपीएच7- ग्रामीणों को संबोधित करते सबजज केके शुक्लारंका(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज के के शुक्ला ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का काफी योगदान है. किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है. भारतीय संविधान में उनको अधिकार दिया गया है. लेकिन महिलाएं पिछड़ेपन, गरीबी व अशिक्षा के कारण लोग कानून तथा अपने अधिकार के विषय में नहीं जान पाते हैं. उन्होंने दहेज प्रथा, बाल विवाह, डायन प्रथा आदि मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर कानूनी सहायता लेने का सुझाव दिया. शिविर में बीडीओ नरेश रजक ने पेंशन से संबंधित तथा अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर ने जमीन से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से वृद्धावस्था पेंशन व जमीन से संबंधित आठ आवेदन मिले. इस अवसर पर सब जज केके शुक्ला ने मानपुर निवासी नि:शक्त नियामुद्दीन अंसारी को ट्राइसाइकिल दिया. शिविर में अधिवक्ता धीरेंद्र प्रजापति, गरीबुल्लाह अंसारी, न्यायालयकर्मी अवनीश भारद्वाज, भारत भूषण तिवारी, श्यामलाल राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version