ओके….मुख्यमंत्री को नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा

13जीडब्ल्यूपीएच4- सीएम को मांग पत्र सौंपते सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता गढ़वा. भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के लिए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें धुरकी प्रखंड के बालचौरा घाट पर झारखंड व छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करने, धुरकी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:03 PM

13जीडब्ल्यूपीएच4- सीएम को मांग पत्र सौंपते सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता गढ़वा. भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के लिए नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें धुरकी प्रखंड के बालचौरा घाट पर झारखंड व छत्तीसगढ़ को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करने, धुरकी प्रखंड के खुटिया ग्राम में डोलोमाइट खदान चालू कराने, उत्तर प्रदेश में कनहर नदी पर बन रहे डैम से झारखंड के डूब रहे गांवों को चिह्नित कर उसे विस्थापन से बचाने, गढ़वा जिला को राष्ट्रीय बागवानी मिशन प्लान से जोड़ने आदि की मांग शामिल है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इसपर कार्रवाई करते हुए भवनाथपुर विधानसभा से पलायन को रोकने के लिए पहल करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version