इइ ने स्थल निरीक्षण किया
विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर किया निरीक्षण भवनाथपुर(गढ़वा). क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रखंड के आधा दर्जन डैम के मरम्मत को लेकर निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता राजकुमार प्रसाद ने अरसली दक्षिणी में, चौरासी गांव में अमवाखाड़ी डैम, कडि़या डैम, मकरी में […]
विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर किया निरीक्षण भवनाथपुर(गढ़वा). क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर मंगलवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्रखंड के आधा दर्जन डैम के मरम्मत को लेकर निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता राजकुमार प्रसाद ने अरसली दक्षिणी में, चौरासी गांव में अमवाखाड़ी डैम, कडि़या डैम, मकरी में महुलनिया नाला पर चेकडैम बनाने के लिये निरीक्षण किया. अमवाखाड़ी डैम में नहर व बांध का मरम्मत कराया जायेगा. कडि़या डैम में पूर्व के नहर की मरम्मत किया जायेगा. महुलनिया नाला पर लगभग सात लाख रुपये की लागत से नये चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि कडि़या डैम में पूरब की तरफ भी नहर निकाला जायेगा. इससे भवनाथपुर व मकरी गांव की भूमि सिंचित होगी. उन्होंने बताया कि अमवाखाड़ी व कडि़या डैम के मरम्मत हो जाने से सैकड़ों एकड़ भूमि सिचिंत होगी. निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता सत्येंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि महेश पाल व अरसली दक्षिणी मुखिया सोनाकिशोर यादव उपस्थित थे.