विकास योजनाओं की जांच की
रंका(गढ़वा). आइपीपीइ के तहत रंका प्रखंड में चल रहे विकास कार्यक्रमों की रांची से आयी टीम ने जांच की. टीम में संजय भगत, संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार व विमलेश कुमार शामिल थे. टीम के सदस्यों ने इस दौरान सिरोईखुर्द पंचायत के मझिगांवा गांव में सड़क व भवन निर्माण के कार्यों की जांच की. टीम के […]
रंका(गढ़वा). आइपीपीइ के तहत रंका प्रखंड में चल रहे विकास कार्यक्रमों की रांची से आयी टीम ने जांच की. टीम में संजय भगत, संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार व विमलेश कुमार शामिल थे. टीम के सदस्यों ने इस दौरान सिरोईखुर्द पंचायत के मझिगांवा गांव में सड़क व भवन निर्माण के कार्यों की जांच की. टीम के सदस्यों ने पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवकों को ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं को करने का निर्देश दिया. इस मौके पर टीम के सदस्यों के साथ बीडीओ नरेश रजक, बीपीओ आदि भी उपस्थित थे.