खरौंधी में तीन ट्रांसफारमर की चोरी, प्राथमिकी

14जीडब्ल्यूपीएच3-चोरी के बाद फेंके गये क्वायल को देखते विद्युत विभाग के लोग खरौंधी (गढ़वा). खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी पंचायत में आइबीआरसीएल कंपनी द्वारा लगाये गये तीन ट्रांसफारमर की चोरों ने चोरी कर ली. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मी दिलीप चौबे ने एक ट्रांसफारमर की चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

14जीडब्ल्यूपीएच3-चोरी के बाद फेंके गये क्वायल को देखते विद्युत विभाग के लोग खरौंधी (गढ़वा). खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी पंचायत में आइबीआरसीएल कंपनी द्वारा लगाये गये तीन ट्रांसफारमर की चोरों ने चोरी कर ली. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मी दिलीप चौबे ने एक ट्रांसफारमर की चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. जबकि विभाग के जीएम अरविंद सिन्हा ने अन्य चोरी गये ट्रांसफारमर की भी प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. समाचार के अनुसार राजी पंचायत में एक-एक कर एक सप्ताह में तीनों ट्रांसफारमर की चोरी हो गयी. बताया जाता है कि ट्रांसफारमर की चोरी गांव के ही लोगों द्वारा करके उसे समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा है. वहां इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये मिल जाती है.

Next Article

Exit mobile version