गलत संबंध के संदेह में पत्नी की गला दबा कर हत्या
रमकंडा(गढ़वा) : नाजायज संबंध के संदेह में रमकंडा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव निवासी इसरार अंसारी ने शनिवार की रात अपनी पत्नी नगीना बीबी(25) की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए इसरार ने शव को घर के पीछे खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर रविवार […]
रमकंडा(गढ़वा) : नाजायज संबंध के संदेह में रमकंडा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव निवासी इसरार अंसारी ने शनिवार की रात अपनी पत्नी नगीना बीबी(25) की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए इसरार ने शव को घर के पीछे खेत में फेंक दिया.
घटना की सूचना मिलने पर रविवार को पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया और मृतका के पिता मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ सोती निवासी मो नजीम मियां के बयान पर मामला दर्ज करते हुए इसरार अंसारी व उसके पिता सिराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
क्या है मामला : इसरार अंसारी की शादी 10 वर्ष पूर्व मेराल थाना क्षेत्र के गेरूआ सोती गांव निवासी मो नजीम मियां की पुत्री नगीना से हुई थी. शादी के शुरुआती वर्षो में दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध थे. लेकिन इसके बाद इसरार ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा कर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट को लेकर पंचायती भी हुई थी.
बताया जाता है कि चार माह पूर्व इसरार रोजगार के सिलसिले में महाराष्ट्र गया था. वहां से वह 14 जनवरी को घर लौटा था. उसे अपनी पत्नी पर संदेह था कि उसका किसी और के साथ संबंध है. शनिवार की रात इसरार घर पहुंचा और गला दबा कर हत्या कर दी.
इधर मामले के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बीके मिश्र ने बताया कि नगीना के पति इसरार ने घटना को अंजाम दिया है और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.