गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें शिक्षक
अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा महाविद्यालय का चहारदीवारी निर्माण नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय में महिला महाविद्यालय स्थापित करके मैंने अपने बेटा होने का कर्ज उतारने का प्रयास किया है. अन्य लोग नाम, शोहरत, पैसा व राजनीति के लिए महाविद्यालय बनवाते हैं. उक्त बातें भवनाथपुर क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने नगीना शाही महिला […]
अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा महाविद्यालय का चहारदीवारी निर्माण
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय में महिला महाविद्यालय स्थापित करके मैंने अपने बेटा होने का कर्ज उतारने का प्रयास किया है.
अन्य लोग नाम, शोहरत, पैसा व राजनीति के लिए महाविद्यालय बनवाते हैं. उक्त बातें भवनाथपुर क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने नगीना शाही महिला महाविद्यालय में कही. वे महाविद्यालय कर्मियों व आसपास के लोगों द्वारा आयोजित अभिनंदन सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि उनकी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुङो पढ़ाया. शिक्षित होने के बाद मेरा फर्ज बनता था कि मैं यहां के उन बहू-बेटियों को शिक्षा दिलाने के लिए कुछ करूं. मैंने इसी सोच के तहत इस क्षेत्र में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना की. भानु ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना के बाद इस कार्य में सहयोग करने वालों को विरोधियों ने काफी प्रताड़ित किया. आरोप लगाया कि महाविद्यालय खोलने में काला धन लगाया गया, जबकि सच यह था कि इस कार्य में इस क्षेत्र के लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग किया.
उन्होंने कहा कि इसी सच से महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ होगी ताकि छात्राओं को भटकना न पड़े. भानु ने अपनी अगली प्रतिज्ञा लेते हुए घोषणा किया कि शीघ्र ही वे बीबीए, बीसीए, बीए की पढ़ाई छात्राओं के लिए शुरू कराने का प्रयास करेंगे ताकि हमारी बहनें अच्छी शिक्षा पाकर अच्छे घरों की बहू बने.
अभिनंदन समारोह को शासी निकाय के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, शिक्षा विद प्रो. नेयाज अहमद, प्राचार्य आरपी शुक्ला ने भी संबोधित किया. संचालन प्रो. रबीना खातून ने किया. समारोह में प्रो. महमूद आलम, प्रभारी प्राचार्य कमलेश मेहता, प्रो. पूजा पांडेय, रवींद्र प्रताप देव, दिनेश्वर देव, लक्ष्मण राम, भगत दयानंद यादव, मोरचा के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा, भरदुल चंद्रवंशी, प्रो. प्रभात कुमार देव सहित बड़ी संख्या में मोरचा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.