टेंपो पलटने से पांच छात्र घायल

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के खाला मवि के पांच छात्र टेंपो पलटने से घायल हो गये. इनमें से एक रविशंकर राम को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.... अन्य घायलों में सबीना खातून, प्रियंका कुमारी, भोला राम व नेहा प्रवीण का इलाज धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ दिनेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:51 AM

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के खाला मवि के पांच छात्र टेंपो पलटने से घायल हो गये. इनमें से एक रविशंकर राम को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.

अन्य घायलों में सबीना खातून, प्रियंका कुमारी, भोला राम व नेहा प्रवीण का इलाज धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ दिनेश सिंह ने किया. समाचार के अनुसार घायल छात्र एक टेंपो पर सवार होकर अंबाखेरेया स्थित विद्यालय में आयोजित बाल-समागम में भाग लेने जा रहे थे. इधर घटना के बाद बीडीओ इजी लकड़ा ने बीइइओ भृगुनाथ राम को सभी घायल छात्रों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है.