बस से गिरा, हाइवा ने कुचला
दांत का इलाज कराने गढ़वा आ रहा था सत्येंद्र चौधरी मेराल (गढ़वा) : गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर ओखरगाड़ा गांव के पास गुरुवार की सुबह सत्येंद्र चौधरी (32) बस से गिर गया. पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया. वह कांडी थाना के चटनिया गांव के सुगवादामर टोला का रहनेवाला था. घटना से आक्रोशित […]
दांत का इलाज कराने गढ़वा आ रहा था सत्येंद्र चौधरी
मेराल (गढ़वा) : गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर ओखरगाड़ा गांव के पास गुरुवार की सुबह सत्येंद्र चौधरी (32) बस से गिर गया. पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया. वह कांडी थाना के चटनिया गांव के सुगवादामर टोला का रहनेवाला था.
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठपा रहा. ब्कांडी के बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने मृतक की पत्नी ललिता देवी व पिता राजकुमार चौधरी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक तत्काल दिया. इंदिरा आवास व विधवा पेंशन देने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
पुलिस ने सिंगरा बस को मौके से जब्त कर लिया है, जबकि हाइवा भागने में सफल रहा. घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है. सत्येंद्र चौधरी सिंगरा बस से दांत का इलाज कराने के लिए गढ़वा आ रहा था. ओखरगाड़ा के पास वह बस से गिर गया. इसी दौरान गढ़वा की ओर से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी.