सामाजिक कुरीतियां विकास में बाधक
विशुनपुरा में एसपी ने जनता दरबार लगाया इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, भूमि विवाद आदि के मामले आये विशुनपुरा(गढ़वा) : पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली गयी. स्थानीय राज राजेंद्र प्रताप देव उवि के मैदान में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार […]
विशुनपुरा में एसपी ने जनता दरबार लगाया
इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, भूमि विवाद आदि के मामले आये
विशुनपुरा(गढ़वा) : पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली गयी. स्थानीय राज राजेंद्र प्रताप देव उवि के मैदान में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा भी उपस्थित थे.
एसपी श्री झा ने ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए उन्हें हर संभव निदान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पिपरी, पतिहारी, सरांग, जतपुरा, अमहर, महुली, कोचेया, विशुनपुरा, संध्या, बटौआ, चितरी, करकचिया, देवगुरूआ, सारो, ओढ़ेया आदि गांव के लोग पहुंचे हुए थे. सभी ने एसपी के समक्ष अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. इसमें इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, भूमि विवाद आदि से संबंधित मामले शामिल थे.
इस मौके पर एसपी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों का आह्वान किया. उन्होंने नशाखोरी को दूर करने, महिला अत्याचार को समाप्त करने व अंधविश्वास में पड़ कर ओझा-गुणी के चक्कर में नहीं फंसने आदि की सलाह दी.
एसपी ने कहा कि जिले में वर्ष 2009 के बाद से उग्रवाद का सफाया हो चुका है. इधर कुछ इलाकों में टीपीसी के लोग उत्पात मचा रहे हैं. उसे हम सब मिल कर समाप्त कर देंगे. तभी विकास की गति तेज हो सकेगी. उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है.
इसके लिए उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारी को अमल करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ मो परवेज, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह, जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी व राधेश्याम पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये. जनता दरबार में पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, सअनि काली प्रसाद सिंह, शिव कुमार ठाकुर, आनंद विश्वकर्मा, रामनाथ साह, सुदामा राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.